राष्ट्रीय
दो भाईयों के साथ मिलकर प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा था मौत के घाट, तीनों आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया था.मृतक सोनू थाना बिलारी के गांव रुस्तम नगर सहसपुर का निवासी था. साेनू 9 सितंबर को अपने घर से बाइक समेत लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और बाद में उसकी सिर कटी लाश सैफनी के एक खेत में पाई गई. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि सोनू की हत्या उसकी प्रेमिका मेहनाज और उसके दो भाइयों सद्दाम और रिजवान ने मिलकर की थी.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.