छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा में 8 फरवरी को भव्य बार महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा 7 फरवरी कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा में प्रत्येक 7 वर्षों में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध भव्य बार महोत्सव कार्यक्रम कल 8 फरवरी को पूरे हर्षोल्लास पूर्वक एवम धूमधाम से मनाया जाएगा जिसका पूजा पाठ कार्यक्रम 9 फरवरी को होगा। सोन गुढ़ा पंचायत का प्रसिद्ध बार महोत्सव कार्यक्रम पिछले 28 जनवरी से शुरू हो चुका है जिसमें प्रतिदिन रात्रि में सामूहिक रूप से बार नृत्य का आयोजन हो रहा है जिसमे सभी ग्राम वासियों का उपस्थिति हो रहा है इस कार्यक्रम में पूरा सोनगुढ़ा पंचायत एवम आसपास पंचायत से भारी संख्या बार नृत्य दल एवम दर्शक लोगों का उपस्थिति होता है ।