छत्तीसगढ़
गृह मंत्री अमित शाह जांजगीर से फूकेंगे लोकसभा चुनाव का बिगुल, भाजपा कार्यकर्ताओं का छलक रहा उत्साह…
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिला में गुरुवार को बीजेपी नेताओं का कुम्भ लगने जा रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह जांजगीर से लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के वित्त मंत्री और जांजगीर-चाम्पा जिला के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर पहुंचेवित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर के सर्किट हॉउस में कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की. आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश देने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है.