UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

रेत की अवैध खुदाई:अवैध रूप से डंप 125 ट्रैक्टर रेत को प्रशासन ने नदी में कराया डिस्पोज, महिलाओं ने किया श्रमदान

बिलासपुर में प्रशासन की सख्ती के बाद भी रेत माफियाओं का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अरपा नदी से लगातार अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी मात्रा में अवैध रूप से डंप कर रखे गए रेत को जब्त किया। इस दौरान महिलाओं के सहयोग से 125 ट्रैक्टर रेत को अरपा नदी में डालकर डिस्पोज कराया।

जिला प्रशासन का दावा है कि पिछले तीन माह से रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके अरपा नदी में तोरवा के दोमुहानी से लेकर सेंदरी और घुटकू के साथ ही कोटा क्षेत्र में अरपा नदी से अवैध तरीके से बेतरतीब खुदाई कर रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद अब रेत माफिया रात में उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं, जिस पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।                  125 ट्रैक्टर रेत जब्त कर वापस नदी में डलवाया
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर तखतपुर एसडीएम ज्योति पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत डंप कर भंडारण किया गया था, जिसमें टीम ने ग्राम घुटकू में अवैध रेत परिवहन एवं डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान तिलक वर्मा ने 35 ट्रैक्टर रेत का भंडारण किया था। वहीं, जीवेंद्र सिंगरौल भी 40 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर डंप कर रखा था। दोनों से रेत जब्त कर टीम ने खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा गांव में 50 ट्रैक्टर रेत लावारिस हालत में भंडारण किया गया था। जिसे जब्त किया गया।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button