छत्तीसगढ़
अवैध निर्माण को रोकने के बजाय प्रश्न दे रहे हैं अधिकारी, अवैध कब्जे में लगा नगर सैनिक

नया रिसदा भदरापारा गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 36 में नगर सैनिक के द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में सीसी रोड को तोड़कर अवैध भवन बनाया जा रहा है ।जिसमें हर प्रसाद लहरें एवं उसका पुत्र जो कि नगर सैनिक है दोनों लगे हुए हैं ।इस मामले की शिकायत शशि भूषण सिंह गभेल के द्वारा की गई है । बावाजूद इसके इस पर उचित संज्ञान लेने के अधिकारी हर प्रसाद लहरें को प्रश्रय देने की में लगे हुए हैं ।अवैध निर्माण से आवाजाही में बाधा उत्पन्न होगी इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों को संरक्षण देना समझ से परे है।