छत्तीसगढ़
विधानसभा में उठा अवैध प्लॉटिंग का मुद्दा, विधायक अनुज शर्मा बोले- गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी ? मंत्री टंकराम ने कहा- शिकायत पर की जाएगी कार्रवाई…
रायपुर. धरसींवा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का मामला धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने उठाया. अनुज शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा, कई स्थानों में अवैध कब्जा किया जा रहा है. अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद भी गलत जानकारी दी जा रही है. क्या गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी ?अवैध प्लाटिंग मामले का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, धरसींवा में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत में कार्रवाई की जा रही है. अब तक कृषि भूमि के आवासीय भूमि में परिवर्तन के 232 प्रकरण प्राप्त हुए हैं. अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.