छत्तीसगढ़
30 साल पुराने सीरियल ब्लास्ट केस में करीम टुंडा बरी:मुंबई-सूरत समेत 5 शहरों में ट्रेन में धमाके हुए थे; ISI से ट्रेनिंग के बाद लश्कर से जुड़ा था
1993 में 5 शहरों में हुए सीरियल ब्लास्ट केस में आरोपी अब्दुल करीम टुंडा (80) को गुरुवार को अजमेर की टाडा कोर्ट ने बरी कर दिया है। दो आतंकवादियों इरफान (70) और हमीदुद्दीन (44) को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
टुंडा, इरफान और हमीदुद्दीन को लेकर पुलिस गुरुवार सुबह करीब