UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

SFI के खिलाफ सड़क पर बैठे केरल गवर्नर:छात्रों ने सुबह उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे; गृह मंत्रालय ने Z+ सिक्योरिटी दी

केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान केरल के कोल्लम जिले में SFI (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के खिलाफ धरने पर बैठे। SFI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे।

इससे नाराज होकर उन्होंने MC रोड पर चाय की दुकान से कुर्सी मांगी और बैठकर धरना देने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं यहां से नहीं जाऊंगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें (SFI के छात्रों को) प्रोटेक्शन दे रही है। अगर पुलिस खुद ही कानून तोड़ेगी, तो यहां कानून व्यवस्था कौन संभालेगा। इसके बाद पुलिस ने 17 SFI वर्कर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दो घंटे बाद जब पुलिस ने जब उन्हें इस FIR की कॉपी दिखाई, तब वे वहां से उठे। इसके बाद उन्होंने बताया कि वे यहां धरना देने नहीं बैठे थे, वे यहां सिर्फ पुलिस FIR की कॉपी लेने का इंतजार करने बैठे थे।

उनके धरने पर बैठने के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें और केरल राज भवन को CRPF का Z+ सिक्योरिटी कवर दिया है। इसकी जानकारी खुद केरल राज भवन ने दी है।

उधर, SFI ने गवर्नर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने SFI के वर्कर्स को क्रिमिनल कहा। एक छात्र ने मीडिया से कहा कि अब हम उन्हें अपने विरोध की ताकत दिखाएंगे। हम मैसेज देना चाहते हैं कि SFI समझौता नहीं करने वाले।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button