UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

कोरबा पुलिस ने अवैध अपराधियों पर कसा शिकंजा

वहीं अवैध रूप से कबाड़ का व्यवसाय करने के 6 मामलों में 32 टन कबाड़ पकड़ाया है और सात दुकानों को सील किया गया है। इसी प्रकार 1500 लीटर चोरी का डीजल पकड़ा गया है जिसमें कार्रवाई जारी है। साथ ही एक व्यक्ति से साढ़े 6 किलो गांजा पकड़ा गया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिले में उनके रहते अवैध काम नहीं चलने देंगे। अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कोरबा जिला औद्योगिक नगरी और पूरा जिला प्लांट से घिरा हुआ है। ऐसे में अवैध कारोबारों पर उनकी नजर रहेगी। डीजल, कोयला, कबाड़, महुआ शराब के अलावा शहर में अगर कोई भी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही होगी तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में अनेक गतिविधियों पर अवैध काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कोरबा। कोरबा जिले की कमान संभालने के साथ ही नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी एक्शन मोड पर आ गए हैं। जिले में होने वाली हर तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत एंपुल से लेकर अवैध शराब​​​​​​, अवैध कबाड़, अवैध डीजल और गांजा पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और तस्करी पर कार्रवाई की है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंकज शर्मा नामक व्यक्ति से 840 नग एंपुल जब्ती की है और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के 24 मामलों में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 609 लीटर शराब की जब्ती की गई है। इसमें 588 लीटर महुआ शराब, 107 पाव देसी शराब और 10 पाव अंग्रेजी शराब शामिल हैं।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button