UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

धमकीबाज को कोतवाली पुलिस ने दबोचा

दुर्ग। एसपी जितेनद्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में अवैध कारोबार एवं गुण्डा तत्व के आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं. दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि स्कुल चौक बघेरा दुर्ग में एक व्यक्ति चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम रितेश बद्री उर्फ गणेश देवांगन पिता नंद कुमार देवागंन उम्र 29 साल निवासी वार्ड बधेरा दुर्ग, थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है प्रकरण में अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 25 (1-बी), 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button