UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

लालू-तेजस्वी बोले- अपना हाथ गंदा नहीं करेंगे:विधायकों से कहा- नीतीश को समझा चुके हैं, अब उन्हें जो समझ आए वो करें; फिर हम करेंगे

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी अलग प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसे पूरी तरह से सीक्रेट रख रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तेजस्वी आवास पर 27 जनवरी की रात हुई बैठक में विधायकों-मंत्रियों के मोबाइल तक रखवा लिए गए।

बैठक में दोनों ने अपनी लाइन स्पष्ट कर दी है। उनकी अंदर-अंदर तैयारी चल रही है। दैनिक भास्कर ने मीटिंग में शामिल मंत्रियों, विधायकों से बात की। एक्सपर्ट से भी जानना चाहा कि लालू-तेजस्वी का अगला कदम क्या होगा? बैठक में दोनों ने क्या कहा?

आरजेडी कोटे के मंत्रियों और सभी विधायकों को हिदायत दी गई है कि मीडिया के बीच नीतीश कुमार के खिलाफ अभी कुछ नहीं बोलना है। किसी भी हाल में जब तक न कहा जाए, डायरेक्ट हमला नहीं करना है। अपशब्द का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना है।

आरजेडी को पहले से डर था नीतीश साथ छोड़ेंगे

लालू प्रसाद ने कहा- ‘पिछली बार भी बहाना बनाकर नीतीश अलग हो गए थे। जब वापस आए तो उन्होंने (नीतीश) राबड़ी देवी से हाथ जोड़कर कहा था कि अब गलती नहीं करेंगे।’

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें इस बात की पूरी आशंका थी कि नीतीश हमारा साथ छोड़ कर बीजेपी संग जा सकते हैं। इसलिए कुछ दिन पहले हम और तेजस्वी उनके आवास पर मिलने गए थे। मनाने की कोशिश की थी।

लालू ने साफ-साफ कहा- ‘ हम लोगों को अपना हाथ गंदा नहीं करना है, कोई विधायक इस्तीफा नहीं देगा।’

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button