UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

लोकसभा क्लस्टर की बैठक : योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने CG में होगा ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारंभ, प्रत्याशियों के नामों को लेकर किरण देव ने कही ये बात

रायपुर. प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को लोकसभा क्लस्टर की बैठक हुई. बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से हमारे जो क्लस्टर बने हैं उनके प्रभारी और लोकसभा के प्रभारी, सह प्रभारी, सभी जिलों के अध्यक्ष और विस्तारक की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

उन्होंने बताया कि मीटिंग में आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा हुई है. हर लोकसभा क्षेत्रों, विधानसभा, जिलों और मंडलों में हमारी योजना का क्रियान्वयन निचले स्तर तक करना है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से शुरू की गई ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारंभ 7 फरवरी से छत्तीसगढ़ में होगा. जो कि 11 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे.

प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा

प्रत्याशियों के नामों पर बैठक में चर्चा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नामों को लेकर बैठक में चर्चा नहीं होती. राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर योजना के अनुरूप प्रत्याशी का चयन होगा. पार्टी के वरिष्ठ और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उस लोकसभा को जीतने वाले उम्मीदवार के हिसाब से चयन किया जाएगा.

भाजपा की बातों में सच्चाई रहती है- किरण देव

महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस के बयान पर किरण देव ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार में थी तब बस घोषणा करती रही. किसी भी घोषणा पर अमल नहीं किया. जिसका प्रतिशोध जनता ने लिया. भाजपा की बातों में सच्चाई रहती है. महतारी वंदन योजना की राशि उनको निश्चित समय पर मिलेगी. प्रावधान बनाने में जो समय लगता है, उस समय के अतिरिक्त योजना के क्रियान्वयन में बिलकुल देरी नहीं होगी.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button