छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना…आंगनबाड़ी से MIC मेंबर तक का रेट फिक्स:दुर्ग में फॉर्म देने-भरने के 100, मैरिज सर्टिफिकेट के 20 रुपए; एक बर्खास्त
विवाहित प्रमाण पत्र में साइन करने पार्षद ले रही पैसे
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से अवैध वसूली हो रही है। हर चीज के लिए रेट तय कर दिया गया है। इस वसूली में आंगनबाड़ी से लेकर MIC सदस्य तक शामिल हैं। MIC सदस्य साइन करने के भी रुपए ले रहे हैं।