UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

मध्य दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की शिनाख्त पूजा (23) के रूप में हुई है. आईपी एस्टेट थाना पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिजनों से पूछताछ कर और छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूजा परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-9 में रहती थी. इसके परिवार में पिता छुट्टन लाल मीना, मां और एक छोटा भाई है. पिता एमटीएनएल से रिटायर हैं. पूजा दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. उसका अंतिम वर्ष चल रहा था. पढ़ाई की वजह से उसने कॉलेज में हॉस्टल लिया हुआ था. पिछले कुछ दिनों से वह अपने घर पर परिवार के साथ थी.

रविवार शाम को वह हॉस्टल पहुंची. शाम को उसने अपने सहपाठियों के साथ खाना खाया. उस समय वह सामान्य थी और साथियों से हंसी मजाक भी कर रही थी. रात 12.30 बजे वह हॉस्टल के अपने रूम नंबर-105 में चली गई. सुबह उसने क्लास के समय दरवाजा नहीं खोला. सहपाठियों को लगा कि वह सो रही है. दोपहर तक भी जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल प्रशासन को मामले की सूचना दी. दोपहर 1.30 बजे पुलिस को खबर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई. कमरे का दरवाजा तोड़ गया. अंदर पंखे पर नायलॉन की रस्सी से पूजा ने फंदा लगाया हुआ था. पुलिस ने परिवार को मामले की सूचना दी. बाद में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button