UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

पेंड्रा में खनिज विभाग का छापा

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में खनिज विभाग बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिले में संचालित कोल डिपो में दबिश दी। 2 खाली ट्रेलर, एक कोयले से भरा ट्रेलर और एक JCB जब्त करते हुए कोल डिपो को सील कर दिया है।

विभाग के अनुसार भंडारण में 1000 टन कोयला ज्यादा मिला है। फिलहाल, पूरे मामले में संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जिला खनिज विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पेंड्रा थाना क्षेत्र के रुमगा गांव स्थित संचालित श्री श्याम इंटरप्राइजेश की गतिविधियां संदिग्ध है।

अवैध तरीके से कोयले की खेप डिपो पहुंच रही थी

फर्म बिलासपुर के मनोज कुमार कौशिश के नाम पर है। विभाग को जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश से चोरी छिपे अवैध तरीके से कोयले की खेप कोल डिपो पहुंचती है और उसके बाद फिर दिन के उजाले में उन कोयले को बिलासपुर-रायपुर सहित आसपास के इलाकों में पहुंचाया जाता है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button