Blog
शादी कार्यक्रम में चुराया मोबाइल, युवक गिरफ्तार
जांजगीर। नगर में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में मोबाइल चुराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली की अग्रसेन धर्मशाला हटरी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी हुए हैं। पुलिस ने तत्परता से तलाश करते हुए बुधवारी निवासी आनंद शर्मा को पकड़ा तो उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए, जिनमें से एक मोबाइल संदीप अग्रवाल का था और 2 मोबाइल को अन्यत्र जगह से चुराकर आरोपी लाया था। चोरी के मोबाइल का सिम निकाल कर आरोपी ने फेंक दिया था। पुलिस ने मोबाइल बरामद करके आरोपी के खिलाफ धारा 451,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है।