छत्तीसगढ़
घर को जलाकर मां-बेटे की हत्या!

बलौदाबाजार। जिले के भैंसापसरा के एक मकान में देर रात हुई आगजनी घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं अब इस घटना में बड़ी जानकारी सामने आई है कि मृतक लड़के संतोष साहू की घायल मां कमला साहू की भी मौत हो गई है. महिला को गंभीर अवस्था में राजधानी रायपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना में घायल एक महिला और बच्ची का इलाज जारी है.
बलौदाबाजार के दसरमा रोड भैंसा पसरा के वृद्धाश्रम के सामने बीती रात आगजनी की घटना हुई. देर रात घटना होने से घर में सो रहे परिवार को आगजनी की जानकारी नहीं हो पाई. आग की लपट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छोटे कमरे में सो रहे परिवार के ऊपर जब खपरैल गिरा तब चीख पुकार मची. चीख पुकार सुनकर ही पड़ोसी राजकुमार बंजारे बाहर निकले और मौके पर पहुंच कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. साथ ही दरवाजा तोड़कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और पड़ोसियों ने आग बुझाई.