छत्तीसगढ़
के एम के पब्लिक स्कूल हाटी में मनाया गया “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस”

शनिवार दिनांक 10 फरवरी 2024 को के एम के पब्लिक स्कूल हाटी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया, सभी छात्रों को अलबेंडा जोल , आई वी आर, डी ई सी की गोली खिलाया गया। प्रधान पाठिका ने जानकारी दी कि, पेट के कीड़ों से सुरक्षा जरूरी है। पेट में कृमि होने के कारण बच्चो का संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता है , जिला स्वास्थ्य विभाग स्कूलों के माध्यम से बच्चों को कृमि नाशक दवा वितरित कर रहा है, ताकि इस परेशानी को जड़ से दूर किया जा सके।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान ग्राम हाटी के सरपंच श्री श्याम सुंदर राठिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटी से डॉ एस भोई , विनोद सिंह , अनिता झरिया , नारायण राठिया, के एम के पब्लिक स्कूल के संरक्षक मोहित राम पटेल सहित समस्त के एम के स्टाफ उपस्थित रहे।