छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने ठेकेदार समेत 4 लोगों को बंधक बनाया:सुकमा में नल जल मिशन का चल रहा था काम, JCB भी ले गए साथ

सुकमा में नक्सलियों ने 3 मजदूर और ठेकेदार को किया अगवा (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने 4 लोगों का अपहरण कर लिया है। अगवा लोगों में तीन मजदूर और एक ठेकेदार शामिल है। नक्सली ठेकेदार की जेसीबी भी साथ ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पूरा मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिंगराम गांव का है।