UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

कोसमंदा स्कूल में मनाया गया नेवता भोजन कार्यक्रम

शासन की योजना के अंतर्गत आज नेवता भोजन शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला चैनपुरबसाहट का संयुक्त रूप से मनाया गया जिसमें स्व श्री चैन सिंह सिंद राम सेवानिवृत प्रधान पाठक कोसमंदा जी की स्मृति में उनके पुत्र श्री राकेश सिंदराम जी के द्वारा बच्चों को खीर पुरी सब्जी एवं सागर जायसवाल जी पंच के द्वारा केला का वितरण किया गया कार्यक्रम की शुरुवात सिद्राम जी के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया एवम अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर आज के कार्यक्रम न्योताभोजन के बारे मे प्रधान पाठक अनिल कौशिक द्वारा विस्तार से बताया गया आज के कार्यक्रम मे ग्राम के धीरपाल सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, फिरतीन पटेल, चित्ररेखा, कल्याणी बाई रामकुमारी उइके श्री दया शंकर ,हरीश बाई ,सुभद्रा बाई, कनक बाई, सीता बाई शोभा बाई और सचिन , एस के प्रजापति एवं माताओ कि सक्रिय उपस्थित थी कार्यक्रम का आभार श्रीमती सवर्ण लता कौशिक मैडम द्वारा किया गया।

छत्तीसगढ संवाद न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button