महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में जिल्गा के पावन भुईयां में किया गया श्रीराम शिव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

श्यांग थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत जिल्गा (बजार चौक) में श्रीराम,शिव मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया जिसमें ग्राम के सभी सम्मानित पदाधिकारी से लेकर सदस्य गण उपस्थित रहे। महा शिवरात्रि बैजनाथ जयंती के शुभ पावन अवसर पर यह कार्य संपन्न किया गया। श्रीराम शिव मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान देने वाले का नाम
तेल सिंह राठिया,लगिन सिंह राठिया, गेंद सिंह राठिया,लीप सिंह राठिया व्दारा अपने खुद की जमीन को मंदिर के नाम दान दे दिए हैं।
जमीन दाताओं को किया गया भव्य स्वागत आपको बता दें मंदिर के लिए दान देने वाले परिवारों को भव्य रूप से ग्राम के सम्मानित पदाधिकारी के द्वारा पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत जिल्गा कोरबा जिले के लास्ट बार्डर में बसा हुआ है यह गांव जहां सुंदर नदी, झरना,हरियर जंगल देखने को मिलता है। गांव के पूर्व दिशा की ओर महानदी की जल धारा बह रही है। दक्षिण दिशा में चुईया नदी और महानदी का उद्गम स्थल है।
श्रीराम,शिव मंदिर निर्माण भूमिपूजन स्थान पर उपस्थित मंदिर अध्यक्ष श्री कुंवरजीत सिंह राठिया उपाध्यक्ष श्री रामस्वरूप राठिया कोषाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा सचिव श्री लाला राम कंवर राठिया उप सचिव श्री राम नारायण राठिया जयानंद राठिया, मंगतु दास, रामकुमार, ग्राम बैगा निर्मल सिंह राठिया,राम लाल राठिया, रामकुमार राठिया, घनश्याम, सुखनंदन,उप सरपंच रघुवीर सिंह राठिया, धोबी राठिया , चंद्रभान सिंह राठिया इत्यादि शामिल रहे।