‘बहरोज बिरियानी’ से ऑर्डर किया पनीर, भेज दिया चिकन:दुर्ग के रेस्टारेंट में हंगामा, मैनेजर ने माफी मांगी; महिलाएं बोलीं-धर्म भ्रष्ट कर दिया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पनीर टिक्का की जगह ऑनलाइन चिकन की डिलीवरी कर दी गई। इसके बाद लोग रेस्टोरेंट पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मामला शांत नहीं होने पर रेस्टोरेंट संचालकों ने ग्राहकों पर राजनीतिक दबाव डलवाया। फिलहाल मामले का वीडियो सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी सुनील राउत के परिवार में महिलाएं तीज के दिन उपवास थीं। इस पर उन्होंने बाकी सदस्यों के लिए जोमैटो से पनीर टिक्का ऑर्डर किया। बहरोज बिरियानी सेंटर से जब पार्सल घर पहुंचा तो उसमें चिकन निकला। इस पर घर की महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
महिलाओं का कहना है कि, कंपनी के कर्मचारियों ने उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया। घर में त्योहार के दिन नॉनवेज देखकर बाकी लोग भी भड़क गए। इसके बाद परिवार के लोग नवानी रोड स्थित बेहरोज किचन सेंटर पहुंच गए। वहां हंगामा होने लगा।
बात बढ़ती देख रेस्टोरेंट के मैनेजर अकबर खान ने गलती के लिए माफी मांगी। इसके बाद भी लोग भड़के हुए थे। बताया जा रहा है कि माहौल को शांत कराने के लिए मैनेजर ने कुछ राजनीतिक लोगों से भी ग्राहक पर दबाव डलवाया।
बेहरोज बिरियानी से आए पार्सल में ग्रीन सिंबल बना था। यह सिंबल वेज खाद्य पदार्थ के लिए उपयोग होता है। वहीं, नॉनवेज के लिए रेड सिंबल यूज किया जाता है। बिल पर पनीर टिक्का मसाला और केक लिखा हुआ है, लेकिन पार्सल के डिब्बे में चिकन रखा था।
ग्राहक ने बताया कि, वे लोग हिंदू परिवार से आते हैं। 6 सितंबर को घर की सभी महिलाएं तीज उपवास थी। सुबह से पानी तक नहीं पिया था। इसलिए दाल और चावल घर पर बना लिया। सोचा कि कुछ सब्जी बाहर से मंगवा लेते हैं। इसलिए जोमैटो के जरिए बेहरोज किचन से पनीर टिक्का का ऑर्डर किया था।
शिकायतकर्ता का कहना है कि, ऐसे रेस्टोरेंट और किचन संचालकों पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अचानक छापेमारी कर देखना चाहिए कि, वेज और नॉनवेज का काउंटर और स्टोरेज पैकिंग अलग-अलग है या नहीं।
बेहरोज में भी वेज-नॉनवेज सेक्शन को अलग-अलग नहीं किया गया है। इसीलिए उसने वेज की जगह दूसरे के नॉनवेज ऑर्डर को भेज दिया। इस पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ स्थित रेस्टोरेंट ‘अशोका बिरयानी’ के साथ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भिलाई स्थित रेस्टोरेंट की ब्रांच में वेज बिरियानी में मांस का टुकड़ा मिला है। इसके बाद हंगामा हो गया। हालांकि मामला बढ़ता देख प्रबंधन ने माफी मांग ली, लेकिन कस्टमर ने फूड विभाग से शिकायत की बात कही है
छत्तीसगढ़ का फूड डिपार्टमेंट लगातार एक्शन मोड में है। रायपुर के बाद अब सोमवार को दुर्ग जिले के सूर्या टीआई मॉल के बड़े आउटलेट में छापा मारा गया। केएफसी, पिज्जा हट, डोमिनोज़ और मैकडॉनल्ड्स में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की