UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

MP के डिंडौरी में पिकअप पलटी, 14 की मौत:20 घायल; कलेक्टर बोले- गाड़ी का बीमा और फिटनेस एक्सपायर हो चुका था

पिकअप पलटने से मरने वालों के शव लोडिंग वाहन से गांव ले जाए गए।

डिंडौरी में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। वाहन में 35 लोग सवार थे। हादसा शहपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ। मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच है। इनमें सात लोग अम्हाई देवरी के हैं। दो पोंडी और एक-एक शव धमनी व सजनिया ले जाए गए हैं।

पुलिस ने पिकअप ड्राइवर अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button