UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

CG में बच्चों के एडमिट कार्ड में खेला : इंग्लिश कोर की जगह लिखा इंग्लिश इलेक्टिव, स्टूडेंट्स ने शिकायत की तो स्कूल प्रबंध ने गलती मानने से किया इंकार

महासमुंद. बागबहरा ब्लॉक के एक निजी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण 12वीं के विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है. प्रतिभा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है. स्कूल में विज्ञान संकाय से 12 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. इन्होंने गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिन्दी (कोर) और इंग्लिस (कोर) विषय लिया था. जिसकी परीक्षा होनी है. लेकिन जब इन छात्र-छात्राओं को जब प्रवेश पत्र मिला तो उसमे इंग्लिश (कोर) की जगह इंग्लिश (इलेक्टिव) लिखा हुआ है. बच्चों ने सालभर इंग्लिश कोर की पढाई की और जब परीक्षा देने का समय आया तो प्रवेश पत्र मे इंग्लिश इलेक्टिव लिखा आया है.

मामले की शिकायत छात्र-छात्राओं ने जब स्कूल प्रबंधन से की तो प्रबंधन ने अपनी गलती मानने से इंकार करते हुए बच्चों को इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा देने की बात कही. छात्रा रुपाली खांडे का कहना है कि हमने सालभर जब इंग्लिश कोर की पढ़ाई की है तो इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे. दोनों विषयो की किताबे अलग-अलग हैं. दोनो में काफी अंतर है. ऐसे मे इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे.

छात्रा ने कहा कि अगर सब्जेक्ट चेंज नहीं हुआ तो हम लोग फेल हो जाएंगे. अब पालक और बच्चे दोनों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कलेक्टर का कहना है कि पालक और बच्चों से शिकायत मिली है. एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क कर उसे सुधरवाने का प्रयास किया जायेगा.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button