UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती, PM मोदी हिस्सा लेंगे:स्मारक और सिक्का भी जारी करेंगे, देश-विदेश से आएंगे वैष्णव आचार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी आध्यात्मिक गुरु के सम्मान में एक स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मोदी दोपहर लगभग 12:30 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

कौन थे आचार्य श्रील प्रभुपाद
आचार्य श्रील प्रभुपाद गौड़ीय मिशन के संस्थापक थे, जिन्होंने वैष्णव आस्था के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने हरिनाम कीर्तन से मानव कल्याण का रास्ता जन जन तक पहुंचाया। हरे कृष्णा आंदोलन उन्हीं की देन है। गौड़ीय मिशन श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं और वैष्णव धर्म की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया भर में फैला रहा है।

गौड़ीय मिशन का तीन दिवसीय विश्व वैष्णव सम्मेलन
प्रभुपाद की जयंती पर वैष्णव धर्म को मानने वाला मिशनरी संगठन गौड़ीय मिशन तीन दिवसीय विश्व वैष्णव सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। आयोजन की शुरुआत 6 फरवरी को हुई और 8 फरवरी को विशेष उद्धघाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से वैष्णव आचार्य और साधु-संत भी आएंगे।

PM ने असम में मां कामाख्या कॉरिडोर का शिलान्यास किया: काशी और महाकाल कॉरिडोर की तरह विकसित होगा, 498 करोड़ रुपए खर्च होंगे

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button