कोरबा. एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. 3 साल के मासूम अमृता कंवर की मौत हो गई है. 2 की हालत गम्भीर बताई जा रही है. बाकी लोगों का इलाज जारी है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पूरी घटना उरगा थाना अंतर्गत गिधौरी गांव की है. जहां एक साथ सभी ने रोटी और चाय का सेवन किया था. जिसके बाद एक बाद एक सभी की हालत बिगड़ते गई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 3 साल के बच्चे की जान चली गई.जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के महिला-पुरुष और बच्चे फूड प्वाइजिंग का शिकार हुए हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Related Articles
बापू को नमन कर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में शुरू की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, अगले तीन दिनों तक इन जिलों में करेंगे
February 11, 2024
गृहमंत्री की फटकार के बाद बड़ी कार्रवाई : पुलिस और आबकारी की टीम ने मारा छापा, 600 लीटर महुआ शराब और 6 हजार किलो से ज्यादा महुआ लहान बरामद
September 14, 2024
कोरबा। पिछले पांच दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते बांगो बांध पूरी तरह से भर गया है। शनिवार की रात को बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बांध के तीन गेट से 9,400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जबकि आज सुबह पांच गेट खोलकर 16,945 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस वजह से हसदेव नदी के किनारे बसे निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कोरबा जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बांगो बांध में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए शनिवार रात करीब 10 बजे गेट नंबर 5, 6, और 8 से 9,400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसके बावजूद पानी का स्तर तेजी से बढ़ता गया, जिसके कारण आज सुबह और दो गेट खोलने पड़े। बांध के पांच गेट से पानी छोड़े जाने के बाद निचली बस्तियों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए हैं। प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बाढ़ के खतरे को देखते हुए संभावित राहत कार्यों की तैयारी शुरू कर दी गई है। बांगो बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और समय-समय पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
August 25, 2024
Check Also
Close