UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

पुलिस पदकों का एलान, सालों के बेहतरीन सेवा के लिए DIG केएल ध्रुव को मिला विशिष्ट सेवा पदक…

रायपुर। केंद्र सरकार ने हर साल गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले पुलिस पदकों का ऐलान कर दिया है. इस बार गैलेंट्री अवार्ड (GM) के लिए छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. वहीं विशिष्ट सेवा पदक (PSM) के लिए एक और सराहनीय सेवा पदक (MSM) के लिए 11 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है.विशिष्ट सेवा पदक के लिए अबकी बार छत्तीसगढ़ से डीआईजी केएल ध्रुव का चयन किया गया है. डीआईजी ध्रुव को इससे पहले 2014 और 2017 में गैलेंट्री अवार्ड मिल चुका है. वहीं 2021 में उन्हें सराहनीय सेवा मेडल भी मिल चुका है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button