UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

पटेल या अंबेडकर को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, थाना प्रभारी निलंबित

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मूर्ति लगाने के लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर तनातनी हुई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। बता दें यहां के माकडोन में महापुरूषों की मूर्ती लगाने को लेकर विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा है। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फौर्स मौके पर मौजूद है।

बता दें इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब बीती रात डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती की जगह पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ती लगा दी गई। फिर क्या था दूसरे पक्ष ने सरदार पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया। यहां पर कुछ लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे।

मूर्ति हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। लापरवाही पाए जाने पर माकडोन थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। इस घटना में घायल हुए सब इन्स्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था कायम की।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button