थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल की न्याय यात्रा:रायगढ़ में बॉर्डर पर फ्लैग-हैंडओवर सेरेमनी की तैयारी; जन सभा को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा अब से बस थोड़ी ही देर में ओडिशा से रायगढ़ पहुंचेगी। हालांकि पहले ये समय शाम 3 से 4 बजे के बीच का था। बॉर्डर पर फ्लैग हैंड सेरेमनी होगी। फिर दर्रामुडा में नाइट हॉल्ट होगा। राहुल गांधी के दिल्ली जाने के चलते 9-10 फरवरी को यात्रा विराम होगा।
राहुल गांधी ने इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। तब राजस्थान और मध्य प्रदेश कवर किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया था। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस हार चुकी है। इसके बाद राहुल का दौरा हो रहा है।पूर्व CM भूपेश बघेल समेत कई नेता मौजूद
न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के स्वागत के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जय सिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, कवासी लखमा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।