UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हुई बरसात, मौसम के बदले मिज़ाज़

बेमेतरा/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में देर शाम मौसम ने करवट ली. कई जगहों पर बारिश भी हुई. आंधी-तूफान के दौरान बेमेतरा सब स्टेशन में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मोहभट्टा रोड स्थित सब स्टेशन में आग लगने से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही. विभागीय अधिकारियों ने आकाशीय बिजली गिरने के चलते आग लगने की संभावना जा रही. बिलासपुर में भी अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई. वहीं बदौदाबाजार में मौसम अचानक बदला. देर शाम तेज अंधड़ के साथ बारिश भी हुई. बारिश से खुले में रखे धान से सोसायटी वालों को भारी नुकसान हो सकता है. किसानों के लिए भी बारिश आफत बन सकती है. गर्मी के दिनों में लगाये गये मौसमी फलों कलींदर, खरबुज, ककड़ी सहित गेंहू के फसलों को नुकसान हो सकता है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button