UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

डीडासराई के श्री ठाकुर देव पूजा आरती में सनातन संघर्ष समिति के क्षेत्रीय संयोजक शामिल हुए

देवपहरी (22 फरवरी) कोरबा विकासखंड के अजगर बहार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम डीडासराई के प्रति गुरुवार को एकल अभियान द्वारा संचालित साप्ताहिक कार्यक्रम श्री ठाकुर देव पूजा आरती में सनातन संघर्ष समिति के सम्मानीय क्षेत्रीय संयोजक एवम एकल अभियान देवपहरी के सम्मानीय संच समिती अध्यक्ष हरी शंकर यादव पहली बार शामिल होकर ठाकुर देव जी का पूजा आरती किए। इस अवसर पर एकल विद्यालय के बच्चों द्वारा ओंकार मंत्र गायत्री मंत्र विजया महा मंत्र के साथ पूजा आरती कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों द्वारा अपना परिचय देते हुए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यानी पाहुना का परिचय देते हुए संच समिती अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय संयोजक का बच्चों एवम ग्राम वासियों द्वारा चर्चा हुआ,जिसमे हरी शंकर यादव द्वारा बच्चों को संस्कार शिक्षा के अंर्तगत स्कूल जाते समय माता पिता व बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद के लिए प्रेरणा दायक बातें करते हुए नीचे धूल में बैठे बच्चे एवम ग्राम वासियों के लिए अपने तरफ से अति शीघ्र दरी व्यवस्था करने के लिए चिंतन किए । ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम के लिए हर संभव प्रयास एवम सहयोग करेंगें बोले है। अन्य पिछड़े गांव में भी ऐसे साप्ताहिक कार्यक्रम के लिए के लिए तैयार करने के लिए संपर्क करेगें ।इस कार्यक्रम में ठाकुर देव समिति अध्यक्ष जगदेव राठिया,ग्राम बैगा रामप्रसाद ,कंवर समाज के मंडल अध्यक्ष रायसराम,आचार्य राजेश्वर राठिया,सत्संग प्र नेपाल सिंह राठिया एवम संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया तथा ग्रामवासी शामिल रहें।इस सप्ताह के प्रसाद व्यवस्था में रिखी राम द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button