UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

रसोईया व आंगनबाड़ी कर्मियोंका मानदेय बढ़ाने सांसदप्रतिनिधि को दिया आवेदन

छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजनमजदूर एकता यूनियन सीटू एवंआंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकायूनियन सीटू के नेतृत्व में मानदेयबढ़ोतरी की मांगों को लेकर सांसदप्रतिनिधि उमेश साहू को मांग पत्रसौंपा। यूनियन की नेता सरलाशर्मा, अनसुइया कंडरा, ललितासाहू, सीटू अध्यक्ष मणिरामदेवांगन और समीर कुरैशी नेबताया कि 23 से 30 जनवरी केबीच कर्मियों की मांगो को लेकरमांग सप्ताह मनाया जा रहा है,जिसमें प्रत्येक लोकसभा सांसदएवं राज्यसभा के सांसदों कोमध्यान्ह भोजन कर्मियों,आंगनबाड़ी एवं आशा वर्कर कीमांग को लेकर आगामी केन्द्रीयबजट में उनकी मांगों को पूरा करनेज्ञापन दिए जा रहे हैं। 1 फरवरीआगामी बजट में रसोइयों के लिएकलेक्टर दर को पूरे देश में एकसमान लागू करने की मोदी सरकारघोषणा करे और बीमा पेंशन सहितअन्य मांगों को पूरा नहीं किए जानेपर संगठन द्वारा हड़ताल कियाजाएगा।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button