छत्तीसगढ़
रायपुर में मेडिकल स्टोर से 5 लाख रुपये चोरी, पुलिस को घटना पर संदेह
रायपुर: डूमरतराई स्थित मेडिकल स्टोर्स से पांच लाख रूपए नगद पार हो गए। माना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की रिपोर्ट चोरी के दो दिन बाद दर्ज कराने से पुलिस को भी संदेह हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर कोतवाली निवासी विजय बुधवानी (44) की डूमरतराई में औषधि वाटिका के नाम से दवा दुकान है। 8 फरवरी को शाम 7 बजे अग्यात चोर शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे। और दुकान के लॉकर में ऱखे 5.20 लाख रूपए चोरी कर गए। विजय ने इसकी रिपोर्ट कल शनिवार शाम लिखाई। माना पुलिस नकबजनी का अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है ।