UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

CG में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: 1 लाख के इनामी नक्सली सहित 2 माओवादियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामाग्री भी बरामद

सुकमा। जिले थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जहां सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी, 165 और 231 वाहिनी सीआरपीएफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।जानकारी के मुताबिक दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यह गिरफ्तारी नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति कायम रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 2 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा SP के सामने सरेंडर किया है। मिलिशिया डिप्टी कमांडर राजू वेट्टी और RPC मिलिशिया सदस्य लख्खे हेमला ने सरेंडर किया। समर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई। समर्पण के दौरान CRPF DIG राकेश अग्रवाल और पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button