एकल अभियान दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आचार्यों का सेवा कार्य
अजगर बहार 16मार्च ,भाग उत्तर छत्तीसगढ़ अंचल कोरबा के एकल अभियान संच केंद्र बालको के सराई सिंगार सामुदायिक भवन में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ग पिछले 10मार्च से संचालन किया जा रहा है जिसमे मुख्यतः संच केंद्र देवपहरी एवम बालको एवम अन्य संचों से नए आचार्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज 16 मार्च को प्रशिक्षण स्थल सराई सिंगार के ग्राम वासियों द्वारा मिट्टी एवम लकड़ी से निर्माण किया है,वह सुबह अचानक से टूट गया था गांव के दो व्यक्ति द्वारा प्रयास किया जा रहा था लेकिन लगातार बढ़ रहा था उसी समय एकल आचार्यों का छुट्टी हुआ था लेकिन दो आचार्यों ने एक क्षण भी देरी न करते हुए खाली हाथ डाल पत्ता लकड़ी का लगातार एकत्रित कर रहे हैं जिससे उन्हें हल्की हल्की चोट लगा फिर भी मिट्टी का कटाव रोकने के लिए लगा रहे गांव वाले घर चले गए तब दो आचार्य प्रभात पटेल एवम संजय कुमार तथा देवपहरी संच प्रमुख के साथ मिट्टी डेम के सहयोग किए। क्योंकि इसी बांध में सभी आचार्य प्रतिदिन नहाते हैं।इन दोनो आचार्यों में सेवा भाव दिखा सिर्फ संच प्रमुख का इक इशारा से कूद पड़े जो सराहनीय कार्य रहा।