छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के सात अधिकारी बने आईपीएस, छत्तीसगढ़ कैडर हुआ आवंटित…
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में परिवीक्षा पर नियुक्त करते हुए छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है. इनमें से पांच अधिकारियों को वर्ष 2020 से और दो अधिकारियों को वर्ष 2021 से आईपीएस नियुक्त किया गया राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के पांच सदस्यों को वर्ष 2020 से छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है, उनमें उमेश चौधरी, मनोज कुमार खेलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन और सुरजन राम भगत शामिल हैं. वहीं दर्शन सिंह मेरावी और झाड़ूराम ठाकुर को वर्ष 2021 से छत्तीसगढ़ कैडर प्रदान किया गया है.