UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

श्रेया महिला समिति द्वारा वनांचल दूरस्थ क्षेत्र के डीडासराई में भेंट मुलाकात एवम कंबल वितरण

कोरबा (12फरवरी ) कोरबा विकास खंड के अजगर बहार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम डीडासराई में शुद्ध महिला मंडल परहित व कल्याण के लिए समर्पित सेवा सदभाव से अर्पित श्रेया महिला समिति गेवरा क्षेत्र जिला कोरबा साउथ ईस्ट कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड द्वारा ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात एवम 60 परिवारों को कंबल वितरण किया गया,इस अवसर पर गांव के ही छोटे छोटे बच्चों के द्वारा देश भक्ति एवम आध्यात्मिक गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसने ग्राम वासियों एवम कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा जोरदार सराहा गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगमन होते ही शुभस्वागत गीतों के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया,मुख्य अतिथि एवम सामूहिक रूप से मां सरस्वती मां भारत के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवम ओंकार मंत्र गायत्री मंत्र एवम ससम्मान परिचय एवम स्वागत कार्यक्रम के कड़ी के पश्चात् बच्चों द्वारा तैयारी मनमोहक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा। उसके पश्चात् मुख्य अतिथि का सुंदर उद्बोधन प्राप्त हुआ उसके पश्चात् गांव के बड़े बुजुर्ग लोगों को एवम जरूरत मंद लोगों को 60 नग कंबल एवम नाश्ता भेंट किया गया,इस कार्यक्रम का संचालन एकल अभियान के अंचल ग्राम स्वराज प्र बिसाहू सिंह कंवर एवम घनश्याम चौहान संच प्रमुख पोंडी उपरोड़ा ने सहयोग किया।कार्यक्रम के अंतिम में देवपहरी संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया ने ग्राम वासियों की ओर से अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में श्रेया महिला समिति प्रमुख
संगीता मोहंती मैम एस. सुरेश मैम,रश्मि सिंह मैम,महुआ सरकार मैम,ज्योति प्रसाद मैम
गीता त्रिपाठी मैम,संगीता यादव मैम,शीला श्रीवास मैम,प्रीती वर्मा मैम एवम सुजीत कुमार श्रीवास्तव एवम अन्य उपस्थित रहे।एकल अभियान आचार्य राजेश्वर राठिया, कृष्णा कंवर एवम ग्राम वासियों का अच्छा सहयोग रहा ।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button