UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

परीक्षा के बीच पढ़ाई में मन नहीं लगने पर छात्रा ने की खुदकुशी

राजनांदगांव। मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम क्वास फड़की में स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक छात्रा का पढाई में मन नहीं लग रहा था। आशंका है कि परीक्षा के दबाव में छात्रा ने ऐसा कदम उठाया है। क्वास फड़की गांव में रहने वाली 14 वर्षीय राजकुमारी कड़ियाम का शव फंदे पर लटके हुए मिला। छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली थी। सुबह छात्रा के शव को देखकर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजन से हुई पूछताछ में छात्रा के परीक्षा के दबाव में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए JANTASERISHTA.COM पर। Tagsराजनांदगांवराजनांदगांव जिलाराजनांदगांव जिला प्रशासनराजनांदगांव से जुड़ी खबरराजनांदगांव छत्तीसगढ़RajnandgaonRajnandgaon districtRajnandgaon district administrationnews related to RajnandgaonRajnandgaon Chhattisgarh Nilmani Pal Nilmani Pal

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button