एकल अभियान का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सराई सिंगार सामुदायिक भवन में शुभारंभ,सरपंच हुई शामिल

अजगरबहार. समाजसेवी संगठन एकल अभियान अंचल कोरबा के संच केंद्र बालको एवम देवपहरी के नए आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम आज 10मार्च को बालको संच के विद्यालय ग्राम सराई सिंगार के नव निर्मित सामुदायिक भवन पंचायत सरपंच आदरणीय सरपंच रीता कंवर के गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन किया गया,अजगर बहार पंचायत के सरपंच एवम पंच एकल विद्यालय ग्राम सराई सिंगार के ग्राम समिति द्वारा मां भारती मां सरस्वती के प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर दीप मंत्र गायत्री मंत्र विजया महा मंत्र के साथ उद्घाटन किया गया इस अवसर पर सरपंच रीता कंवर ने इस वर्ग के उद्घाटन सत्र में अपने आप को शामिल होकर सौभाग्य मानते हुए अपने तरफ से सहयोग का आश्वासन दी है।इस वर्ग में अंचल के जटगा पोंडी उपरोड़ा मोरगा अन्य सभी सांचों के छूटे हुए सभी नए आचार्य शामिल हो रहे। इस वर्ग उद्घाटन सत्र का संचालन संच केंद्र देवपहरी संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया किए इस वर्ग के सर्व व्यवस्था प्रमुख सत्य नारायण कंवर है।