एकल अभियान का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सराई सिंगार सामुदायिक भवन में संपन्न
अजगरबहार (19मार्च) समाजसेवी संगठन एकल अभियान अंचल कोरबा के संच केंद्र बालको एवम देवपहरी के नए आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम पिछले 10मार्च से बालको संच के विद्यालय ग्राम सराई सिंगार के नव निर्मित सामुदायिक भवन पंचायत सरपंच आदरणीय सरपंच रीता कंवर के गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन किया गया था इस वर्ग के अंचल के जटगा पोंडी उपरोड़ा पाली ,मोरगा अन्य सभी संचो के छूटे हुए सभी नए आचार्य शामिल होकर दस दिवसीय प्रशिक्षण निश्चित समय सारणी के अनुसार पंच मुखी शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस अवसर पर भाग उत्तर छत्तीसगढ़ के भाग ग्राम स्वराज प्र राजेश कुमार शाहू एवम अंचल कोरबा के अभियान प्रमुख किताब सिंह पैकरा का गरिमामय उपस्थिति रहा । इस वर्ग के अंतिम में सरपंच रीता कंवर,सुखलाल यादव, देवांगन भईया द्वारा खीर पूड़ी का बढ़िया सहयोग रहा। प्रतिदिन के आरती सत्र एवम आनंद मेला में ग्राम वासी शामिल होते थे ,इस ग्राम में एकल अभियान द्वारा दो दिन प्रभात फेरी रैली निकालकर आध्यात्मिक माहौल स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें कई परिवार का सहयोग मिला।इस कार्यक्रम में अंचल ग्राम स्वराज प्र बिसाहू सिंह कंवर,संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया,घनश्याम चौहान,सत्य नारायण पैकरा एवम आचार्य गण उपस्थित रहे।