7 मार्च को जमा होगी पहली किस्त:ऑनलाइन अंतिम सूची में नाम नहीं, लेकिन मोबाइल लिंक पर दिख रहा है तो फॉर्म मंजूर, मिलेंगे 1 हजार

राजधानी समेत राज्यभर में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी खबर। ऑनलाइन जारी अंतिम सूची में अगर उनका नाम नहीं है तो वे मोबाइल लिंक को चेक करें। मोबाइल पर लिंक दिख रहा है तो उनका फार्म मंजूर है। उनके खाते में 7 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त जमा होगी। आवेदनों की अंतिम जांच के बाद यह तय हो गया है कि केवल उन्हीं महिलाओं के खाते में योजना के तहत रकम नहीं आएगी जिनके आवेदन निरस्त किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में ऐसे आवेदनों की संख्या केवल 11, 771 है। इनके अलावा सभी महिलाओं के आवेदन मंजूर हो गए हैं। समाज एवं कल्याण विभाग की ओर से ऑनलाइन अंतिम सूची जारी होने के बाद हजारों की संख्या में महिलाएं परेशान हैं। क्योंकि उनका नाम ऑनलाइन अंतिम सूची में नजर नहीं आ रहा है। हालांकि मोबाइल के लिंक में उनका आवेदन मंजूर दिखा रहा है। इसे लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इसकी शिकायत और जानकारी के लिए कहां जाएं? ये भी समझ भी नहीं आ रहा है।