छत्तीसगढ़ में चार सांसदों की कट सकती है टिकट, इन दो MP को फिर चुनाव लड़ा सकती है भाजपा…
रायपुर. दिल्ली में कल हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर मंथन हुआ. बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि छह सांसदों में चार सांसदों की इस बार टिकट कट सकती है. दो सांसदों को पार्टी फिर से चुनावी मैदान में उतारेगी. चुनाव लड़ने वाले इन दो सांसदों में दुर्ग सांसद विजय बघेल की संभावना सबसे ज्यादा है. इसके अलावा राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय को भी एक बार फिर से चुनाव लड़ाया जा सकता है.2019 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी में सांसद चुनाव जीतकर आए थे. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में इनमें से चार सांसद विजय बघेल, अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय को चुनाव लड़ाया गया था. विजय बघेल को छोड़कर बाकी तीनों सांसदों ने चुनाव में जीत दर्ज की. साथ ही चुनाव जीतने के बाद सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था.