‘पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली बनेगी विश्व की सबसे विकसित राजधानी,’ केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जोरदार जुबानी जंग जारी है। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए जनता से अपील की कि वे आप को अलविदा कहकर विकास का सही रास्ता अपनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।
डिप्टी सीएम का तीखा हमला
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली की जनता ने झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार की राजनीति को ठुकरा दिया है। अब वक्त है डबल इंजन की सरकार का, जो विकास, प्रगति और पारदर्शिता की गारंटी देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को विश्व की सबसे विकसित राजधानी बनाया जा सकता है।”
बीजेपी की जीत का दावा
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, “दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एकमात्र रास्ता है—कमल का फूल खिलाना। आम आदमी पार्टी को अलविदा कहें और विकास के लिए भाजपा को अपनाएं।” उन्होंने इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म कर दिल्ली को विकास की नई राह पर ले जाएगी।
प्रयागराज में भी दिया बयान
प्रयागराज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली का यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का माध्यम बनेगा। भाजपा बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी, जिससे दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त किया जा सकेगा और डबल इंजन की सरकार के माध्यम से विकास को गति मिलेगी।”
महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की बैठक
इसके साथ ही, प्रयागराज में आज महाकुंभ के अवसर पर यूपी कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जिसमें प्रदेश के 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इसमें कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है।