ट्रेलर को ओवरटेक करते बाइक हादसे का शिकार,

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, जयरामनगर निवासी संजू विश्वकर्मा अपने दोस्त दिनेश विश्वकर्मा के साथ खैरा से बाइक में मस्तुरी किरारी मेला देखने जा रहा था. दोनों शर्मा क्रेशर के सामने पहुंचे ही थे कि ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रेलर से जा टकराए, जिससे उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.
वही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी ले जाया गया. यहां से गम्भीर स्थिति की वजह से दोनों को सिम्स रेफर कर दिया गया है.
मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस एक्सीडेंट का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए jantaserishta.com पर.