छत्तीसगढ़
जंगल के बीचो-बीच फांसी पर लटकी मिली ग्रामीण की लाश,, पुलिस कर रही है मामले की जांच

कोरबा. कोरबा के मोरगा चौकी क्षेत्र से 15 किलोमीटर ग्राम गिद्धमुड़ी के जंगल में एक ग्रामीण की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगतराम राज लगभग 3:00 बजे घर से बाहर निकाला था इसके बाद उसकी लाश जंगल के बीचो-बीच बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति पिछले 5 से 6 महीने से खराब थी । मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल के अनुसार मामले की जानकारी होने पर मार्ग पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद मामले की हकीकत सामने आ जाएगी।