UDYAM-CG-10-0014753

Blog

कोरबा वन मंडल के लघु वनोपज सहकारी समिति बरपाली के फड़ मुंशी के समर्थन में ग्रामीण जन

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ,कि श्यांग थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली वन मंडल कोरबा वन परिक्षेत्र कुदमुरा यह की ग्राम बरपाली में पिछले कई दिनों से आम जनताओं के द्वारा पुराने फड़ मुंशी को यथावत रखने की मांग जिला कलेक्टर कोरबा और वन मंडल अधिकारी कोरबा एवं संचालक मंडल के सदस्यों को सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था एवं अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पुराने फड़ मुंशी को ही यथावत कार्य में रखा जाएगा।
इस प्रकार फड़ मुंशी रामजीवन कंवर को ही यथावत बरपाली फड़ (अ) में रखने के लिए निरंतर लगातार मांग करते आ रहे हैं।


लेकिन कुछ लोगों के कारण अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पुराने फड़ मुंशी को हटाकर नए फड़ मुंशी नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं।
जबकि पूरे गांव के जनताओं का समर्थन पुराने फड़ मुंशी के ही पक्ष में हैं।
उनके कार्य को देखकर ही जनता उनको चाह रहे हैं।
आज दिनांक 12/03/2024
को संचालक मंडल सदस्यों का बैठक रखा गया था।
जिसमें आम जनताओं के द्वारा पुराने फड़ मुंशी को ही यथावत कार्य में रखने की मांग किया गया लेकिन इनके बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जबकि संचालक मंडल के सदस्यों का समर्थन भी पुराने फड़ मुंशी के ही पक्ष में है।
कुछ ग्रामीण जनों को पूछने पर बताया कि किसी प्रकार की कोई आपत्ति या परेशानी नहीं है हम सब ग्रामवासी पुराने फड़ मुंशी को ही हमारे ग्राम बरपाली फड़ (अ)में यथावत रखना चाहते हैं।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यदि पुराने फड़ मुंशी राम जीवन कंवर को पद से हटाकर नए फड़ मुंशी नियुक्त किया जाता है तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे तथा तेंदूपत्ता संग्रहण नहीं करने का आवाज उठाया गया।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button