UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग : डिप्टी CM विजय शर्मा के बयान पर पूर्व MLA ने कहा- BJP अपने गिरेबान में झांकें, हमारे प्रत्याशियों की सूची से उनके पेट में दर्द हो रहा है

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं. अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा के दीपक बैज को टारगेट किए जाने वाले बयान पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने गिरेबान में झांकें, हमारे प्रत्याशियों की सूची से उनके पेट में दर्द होना शुरू हो गया है

विकास उपाध्याय ने कहा कि हमारा हर प्रत्याशी कड़ा मुकाबला दे रहा है और हम चुनाव जीत रहे हैं. भाजपा को यह पच नहीं रहा है. भाजपा जनता को भ्रमित कर रही है. भाजपा की B टीम का यह काम है, जो इन सब में संलिप्त है. दीपक बैज हमारे पार्टी के मुखिया हैं, हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.

दरअसल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस में बढ़ रही अंतर्कलह पर कहा था कि कांग्रेस में पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है. एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है. चुनाव के समय भी लेनदेन का मामला सामने आया था. यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर दीपक बैज को टारगेट किया जा रहा है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button