दो पक्षों में जमकर चले हथियार: सीसीटीवी फुटेज आया सामने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर। शहर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग कैसे आपस में एक दूसरे की जान लेने पर उतारू है। सीसीटीवी में नजर आ रहा कि किस तरह दोनों ही पक्ष के बीच में जमकर हथियार चले, जिसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट भी आई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर अधारताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा घटनाक्रम 8 मार्च की रात का बताया जा रहा है पीड़ित शिवम पटेल जो डीजे बजाने का काम करता है उसने बताया कि, कुछ दिन पहले उसका प्रियांशु पटेल से विवाद हो गया था उस वक्त तो लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया था लेकिन घटना के कुछ दिन बाद 8 मार्च की रात को शिवम अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज़ का आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।