छत्तीसगढ़
तड़प रही थी मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली, जान बचाने सिपाही ने किया रक्तदान
गरियाबंद। गुरूवार को मुठभेड़ में गंभीर तौर पर घायल महिला नक्सली को गरियाबंद इलाज हेतु लाया गया। इस से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया।
दरअसल गुरूवार दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं ई 30 के जवानों की संयुक्त टुकड़ी सिकाशेर छिंदौला के पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक महिला नक्सली पावँती अनुकल के गर्दन पर गोली लगी है जिसे देर रात 11:00 बजे गंभीर अवस्था में गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया। घायल महिला नक्सली का अधिक खून बहने और नाजुक की स्थिति को देखते हुए एक सिपाही ने तत्काल अपना खून दिया। स्थिति स्थिर होने पर घायल नक्सली को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।पहाड़ों के बीच पुलिस जवान नक्सलियों की धेराबंदी कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग खोल दी।