छत्तीसगढ़
घर में घुसकर महिला को गोली मारी:मनेंद्रगढ़ में पानी मांगने के बहाने पहुंचे थे 2 बदमाश; सीने में दांए तरफ धंसी बुलेट
गोली लगने से घायल महिला।
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर(MCB) जिले में अज्ञात हमलावरों ने 50 साल की महिला के सीने में गोली मार दी। महिला सोमवार शाम को घर में अकेली थी। 2 युवकों ने फायरिंग की और फरार हो गए। महिला को घायल हालत में मनेंद्रगढ़ अस्पताल से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। अज्ञात हमलावरों का सुराग नहीं मिला है।
मामला मनेंद्रगढ़ से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिरौली